IND VS BAN 3rd ODI: ईशान किशन ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में जड़ा दोहरा शतक

 


चटगांव में (India) भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बता दें कि बांग्लादेश ने पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज 2-0 से बढ़त बना ली है। जिसके चलते भारत (India) के लिए यह एक अहम मैच है। जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। वहीं, चोट के कारण मैच से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल (K.L. Rahul)को कप्तानी दी गई है।

23 चौके व 9 छक्के के साथ ईशान किशन का दोहरा शतक

ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश (Bangladeshके खिलाफ ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है। गेंदबाज मस्ताफिजुर की गेंद पर ईशान (Kishan) ने एक रन लेकर यह कीर्तिमान हासिल किया है। ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने दोहरे शतक के लिए 126 गेंदे खेली और 23 चौके9 छक्के की बदौलत दोहरा शतक लगा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Malnutrition is a big problem in India, 97 crore population does not get nutritious food

FIFA World Cup: अस्पताल में जिंदगी के लिए कर रहे संघर्ष मशहूर फुटबॉलर पेले, हालत नाजुक

GHAZIABAD ‘LOVE-JIHAD’ CASE: ACCUSED SHAHNAWAZ KHAN ‘BADDO’ HAD 30 PAKISTANI CONTACTS