इस दिग्गज ने की FIFA विश्व कप 2022 के विजेता की भविष्यवाणी, जानें कौन जीतेगा खिताब?

 


दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों मे एक पेले ने भविष्यवाणी की है कि ब्राजील अगले महीने कतर में होने वाले विश्व कप 2022 में छठी बार चैंपियन बनेगा। ब्राजील ने 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में अपराजित रहते हुए शीर्ष पर रहकर विश्व कप में जगह बनायी थी। ब्राजील ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे अर्जेंटीना से छह अंक आगे रहा था।

82 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर पेले ने सोशल मीडिया पर कहा, “यदि आप सोचते हैं कि मैं अति आत्मविश्वासी हूं लेकिन मेरा मानना है कि ब्राजील एक बार फिर ट्रॉफी जीतेगा।” ब्राजील ने आखिरी बार विश्व कप 2002 में जीता था। वह अपने अभियान की शुरूआत 24 नवम्बर को सर्बिया के खिलाफ करेगा। इस ग्रुप में स्विट्जरलैंड और कैमरून भी शामिल हैं। शिन्हुआ ने यह खबर दी है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक माने जाने वाले पेले तीन बार विश्व कप को जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में यह ट्रॉफी जीती थी। उन्हें हाल में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों से जूझना पड़ा था।

गौरतलब है कि फीफा विश्व कप 2022की शुरुआत में अब दो हफ्ते का समय रह गया है। फुटबॉल के इस महकुंभ की शुरुआत 20 नवम्बर से होगी। वहीं, फाइनल मुकबाला 18 दिसम्बर को खेला जाएगा। 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी। फीफा विश्व कप का आयोजन पहली बार कतर में हो रहा है। अरब देशों में दिन के समय काफी ज्यादा गर्मी होती है। इस वजह से सभी मैचों का आयोजन रात के समय किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Malnutrition is a big problem in India, 97 crore population does not get nutritious food

FIFA World Cup: अस्पताल में जिंदगी के लिए कर रहे संघर्ष मशहूर फुटबॉलर पेले, हालत नाजुक

GHAZIABAD ‘LOVE-JIHAD’ CASE: ACCUSED SHAHNAWAZ KHAN ‘BADDO’ HAD 30 PAKISTANI CONTACTS