शौर्य से भरे 90 साल, पहली बार दुनिया देखेगी स्वदेशी विमानों का ‘पराक्रम’

 


भारतीय वायुसेना (Air Force Day) आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है। आज ही दिन साल 1932 में आधिकारिक रूप से रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी। भारतीय वायु सेना दिवस हर वर्ष 08 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायु सेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है। इस बार वायुसेना दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार वायुसेना दिवस दिल्ली से बाहर मनाई जा रही है।

पहली बार चंडीगढ़ में मनाया जा रहा वायु सेना दिवस

गार्जियंस ऑफ स्काईज 90 साल की उत्कृष्टता के साथ शनिवार को चंडीगढ़ में बादलों के बीच वायु सेना दिवस (Air Force Day) मना रहे हैं, पहली बार राष्ट्रीय राजधानी के बाहर वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया है। वायु योद्धा ड्रिल शोकेस और हवाई प्रदर्शन के अलावा राफेल, जगुआर, तेजस और मिराज 2000 ‘सेखों’ फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। वायु सेना स्टेशन पर एक औपचारिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें वायु सेना प्रमुख वी.आर. चौधरी ने सलामी ली।

परेड इवेंट में एएलएच एमके 4 हेलिकॉप्टर रुद्र फॉर्मेशन में फ्लाई पास्ट करेगा। कार्यक्रम में यांत्रिक परिवहन टीम परफॉर्म करेगी। इसके बाद वायु योद्धा ड्रिल टीम का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। फ्लाई-पास्ट की शुरुआत एएन-32 विमान में पैराट्रपर्स की ‘आकाश गंगा’ टीम के साथ होगी। एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टर ‘बांबी बकेट’ का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाने का काम करेंगे, जबकि एमआई17 (4) हेलीकॉप्टर हेलो कास्टिंग करेंगे। दोपहर बाद सुखना लेक में फ्लाई पास्ट होगा।


कब होगा फ्लाई पास्ट?

बता दें कि इस साल फ्लाई पास्ट दोपहर 2.45 से शुरू होकर शाम 4.44 तक चलेगा। एयर बेस से बाहर फ्लाई पास्ट करवाने के पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वायुसेना की एयर-पावर देखने का उद्देश्य है। इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे, जबकि 9 विमानों को स्टैंड बाय पर रखा जाएगा, यानी कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और मिलिट्री टांसपोर्ट विमान सुखना लेक के आसमान में दिखाई पड़ेगे। इनमें रफाल लड़ाकू विमानों से लेकर पहली बार हिस्सा लेने वाले स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (LAC) प्रचंड भी शिरकत करेगा।

वायुसेना की नई यूनिफॉर्म लॉन्च

बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “वायु सेना दिवस पर, साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी बधाई, भारतीय वायु सेना ने दशकों से असाधारण कौशल दिखाया है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई है।” इस अवसर पर, आईएएफ द्वारा कर्मियों के लिए नई यूनिफॉर्म का अनावरण किया जाएगा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना दिवस पर सभी साहसी आईएएफ वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Comments

Popular posts from this blog

Malnutrition is a big problem in India, 97 crore population does not get nutritious food

FIFA World Cup: अस्पताल में जिंदगी के लिए कर रहे संघर्ष मशहूर फुटबॉलर पेले, हालत नाजुक

GHAZIABAD ‘LOVE-JIHAD’ CASE: ACCUSED SHAHNAWAZ KHAN ‘BADDO’ HAD 30 PAKISTANI CONTACTS